scriptCouncilors asked for a fund of Rs 1.5 crore from Yogi government for t | बरेली के विकास को लखनऊ की तर्ज पर पार्षदों ने योगी सरकार से मांगी डेढ़ करोड़ की निधि | Patrika News

बरेली के विकास को लखनऊ की तर्ज पर पार्षदों ने योगी सरकार से मांगी डेढ़ करोड़ की निधि

locationबरेलीPublished: Oct 15, 2023 05:44:15 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। लखनऊ नगर निगम की तर्ज पर बरेली के विकास के लिए पार्षदों ने योगी सरकार से डेढ़ करोड़ की निधि मांगी है। नगर निगम बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब यह प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है। उपसभापति सर्वेश रस्तोगी ने बताया कि पार्षद निधि होगी तो छोटे काम से जनता परेशान नहीं होगी।

nagar_.jpg
पार्षद निधि से हो सकेगा इन समस्याओं का निस्तारण

पार्षद मुकेश सिंघल ने बताया कि लखनऊ नगर निगम में पार्षदों को विकास निधि जारी होती है। हर साल वहां 1.5 करोड़ रुपये पार्षद निधि के रूप में मिलते हैं। इससे हर वार्ड में जनता से जुड़े काम किए जाते हैं। उन्होंने बोर्ड में प्रस्ताव रखा जिसे मंजूरी मिली है। अब यह प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है। उन्होंने बताया कि पार्षद निधि से वार्ड में जल निकासी के इंतजाम, सड़क, खडंजा निर्माण, नई स्ट्रीट लाइट लगवाने, पुरानी ठीक कराने, घरों के नलों में पेयजल आपूर्ति से लेकर साफ सफाई जैसी समस्या का समाधान किया जा सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.