scriptCricket Ghosi Cup: In the final match, old city defeated Gulabnagar an | क्रिकेट घोसी कप : फाइनल मुकाबले में पुराना शहर ने गुलाबनगर को हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा | Patrika News

क्रिकेट घोसी कप : फाइनल मुकाबले में पुराना शहर ने गुलाबनगर को हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा

locationबरेलीPublished: Aug 03, 2023 08:21:23 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। पुराना शहर और गुलाबनगर के बीच क्रिकेट घोसी कप का फाइनल मैच रामलीला ग्राउंड के मैदान पर खेला गया। पुराना शहर ने दो विकेट खोकर 11.3 ओवर में मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इस दौरान दर्शकों की तालियों से ग्राउंड गूंज उठा।

irfan_w.jpg
पुराना शहर ने टॉस जीतकर की गेंदबाजी

क्रिकेट के आयोजक जमाल घोसी ने बताया कि कड़े मुकाबले में पुराना शहर ने टॉस जीतकर पहले गेंदवाजी की। गुलाम नगर ने मैदान में बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 12 ओवर में 135 रन का स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में पुराना शहर ने बल्लेवाजी करते हुए दो विकेट खोकर 11.3 ओवर की तीसरी गेंद में मैच जीत लिया। इस दौरान दर्शकों ने पुराना शहर की जीत पर तालियां बजाई। मैच देखने के लिए खासी संख्या में लोग एकत्र हुए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.