scriptदिल्ली के मरकज के बाद बरेली की दरगाह में भी मिली लोगों की भीड़,प्रशासन ने कराया खाली | Crowd of people found in Bareilly's Dargah after Delhi's Markaj | Patrika News
बरेली

दिल्ली के मरकज के बाद बरेली की दरगाह में भी मिली लोगों की भीड़,प्रशासन ने कराया खाली

इसकी जानकारी जब प्रशासन को मिली तो हड़कम्प मच गया और प्रशासन ने आनन फानन में दरगाह परिसर को खाली करवाया और लोगों को स्क्रीनिंग करा कर उनके घरों के लिए रवाना किया।

बरेलीApr 03, 2020 / 02:35 pm

jitendra verma

दिल्ली के मरकज के बाद बरेली की दरगाह में भी मिली लोगों की भीड़,प्रशासन ने कराया खाली

दिल्ली के मरकज के बाद बरेली की दरगाह में भी मिली लोगों की भीड़,प्रशासन ने कराया खाली

बरेली। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में लोगों की भीड़ मिलने के बाद बरेली की दरगाह शाहदाना वली में भी बड़ी तादात में लोगों की भीड़ मिली है। दरगाह परिसर में करीब 200 लोगों के एक साथ मिलने के बाद हड़कम्प मच गया। भीड़ में महिलाएं, बच्चे भी शामिल थे जो अपना इलाज कराने के लिए दरगाह पर पहुँचे थे। इसकी जानकारी जब प्रशासन को मिली तो हड़कम्प मच गया और प्रशासन ने आनन फानन में दरगाह परिसर को खाली करवाया और लोगों को स्क्रीनिंग करा कर उनके घरों के लिए रवाना किया।
दिल्ली के मरकज के बाद बरेली की दरगाह में भी मिली लोगों की भीड़,प्रशासन ने कराया खाली
बड़ी तादात में एकत्र हुए लोग
दरगाह में बरेली ही नहीं आस पास के जिलों के भी तमाम लोग अपना इलाज कराने के लिए पहुँचते है। लॉक डाउन के बाद भी यहाँ पर बड़ी तादात में मुरीदों की भीड़ जमा थी ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था। दरगाह के मुत्तावली वाजिद अली ने बताया कि दरगाह पर राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई जगहों के करीब 200 लोग 10 दिनों से मौजूद थे। उन्होंने बताया की जब जनता कर्फ्यू लगा तो उसके अगले दिन 23 मार्च को उन्होंने बारादरी थाने में पत्र लिखकर दरगाह में मौजूद लोगो को उनके घरों पर भेजने के लिए कहा था लेकिन किसी ने इस बात का संज्ञान नही लिया। और देर रात एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, एएसपी आईपीएस अभिषेक वर्मा और एडीएम ने थाना बारादरी पुलिस के सहयोग से दरगाह को खाली करवाया।
दिल्ली के मरकज के बाद बरेली की दरगाह में भी मिली लोगों की भीड़,प्रशासन ने कराया खाली
भेजे गए घर
एएसपी आईपीएस अभिषेक वर्मा का कहना है कि दरगाह पर लोग इलाज कराने के लिए आते है। इन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्क्रीनिंग करवाकर प्राइवेट वाहनों से उनके घरों में भेज दिया गया है और उन्हें अपने अपने घरों में कोरेंटाइन रहने को कहा है। एएसपी का कहना है कि दरगाह परिसर को खाली कराया गया है और अब नगर निगम की टीम से दरगाह को सेनेटाइज कराया जा रहा है।
दरगाह पर लगती है भूतों की अदालत
इसे अंधविश्वास कहे या आस्था वजह चाहे कोई भी हो लेकिन इस दरगाह पर भारी तादात में लोगों की भीड़ उमड़ती है। जिन्हे लगता है कि उनके ऊपर कोई ऊपरी साया है या भूत प्रेत का चक्कर है वो इलाज के लिए इस दरगाह पर आते है। इस दरगाह पर बरेली ही नहीं बल्कि हिन्दुस्तान के कोने कोने से लोग इलाज के लिए आते हैं।दरगाह का निर्माण 1582 ई० में हुआ था। दावा किया जाता है कि यहाँ पर ज्यादातर मरीज सात गुरूवार को हाजिरी लगा कर ठीक हो जाते है। यहाँ इलाज के लिए आने वाले की अर्जी लगाई जाती है जिसके बाद भूतों के खिलाफ मुकदमा चलता है और उनकी पेशी होती है और भूतों को सजा दी जाती है।

Home / Bareilly / दिल्ली के मरकज के बाद बरेली की दरगाह में भी मिली लोगों की भीड़,प्रशासन ने कराया खाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो