scriptDargah patron's message: Aala Hazrat is recognized all over the world | दरगाह सरपरस्त का पैगाम : इल्म की बुनियाद पर दुनिया भर में पहचाने जाते हैं आला हजरत, अपने बच्चों को दें आधुनिक शिक्षा और अच्छी परवरिश | Patrika News

दरगाह सरपरस्त का पैगाम : इल्म की बुनियाद पर दुनिया भर में पहचाने जाते हैं आला हजरत, अपने बच्चों को दें आधुनिक शिक्षा और अच्छी परवरिश

locationबरेलीPublished: Sep 10, 2023 12:44:02 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। उर्स-ए-रजवी के मौके पर दरगाह की बुजुर्ग शख्सियत दरगाह सरपरस्त हजरत मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसान रजा कादरी (अहसन मियां) ने दुनिया भर के अकीदतमंदों के नाम अपना पैगाम दिया। कहा कि आला हजरत को दुनियाभर में इल्म की बुनियाद पर पहचाना जा रहा है। इसलिए अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करे, उन्हें आधुनिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा भी जरूर दिलाए।

ala_hajrat.jpg
अपने मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए काम करेंगे

पैगाम देते हुए कहा कि जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी इस्लाम व सुन्नियत को फरोग देने में गुजार दी। आपने मुल्क व मिल्लत की ऐसी बेमिसाल खिदमत अंजाम दी कि आज बरेली का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो रहा है। इस मौके पर दुनिया भर के मुसलमान अहद करे कि हम लोग अल्लाह की रस्सी को मजबूती से थामे रखेंगे। नमाज की पाबंदी, कुरान और हदीस के मुताबिक अपनी जिंदगी गुजारेंगे। शरीयत-ए-इस्लामिया और अहले सुन्नत के साथ अपने मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए काम करेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.