शुक्रवार को बरेली आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बरेली के इन नेताओं के साथ करेंगे सम्मेलन
बरेलीPublished: Aug 16, 2023 10:19:24 pm
बरेली। शुक्रवार 18 अगस्त को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बरेली में होंगे। वह हैलीकाप्टर से पहले बदायूं की पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बार बरेली के लिए रवाना होंगे। वह महानगर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा है।
बदायूं पुलिस लाइन हैलीपैड में उतरेंगे डिप्टी सीएम 18 अगस्त को बदायूं के पुलिस लाइन के हैलीपैड में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हैलीकाप्टर से लैंड करेंगे। स्टॉफ के साथ कार से वह बरेली सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा और जिलाध्यक्ष पवन शर्मा के साथ संवाद के बाद सभी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।