scriptDhanteras 2019: ब्रह्म योग में करें कुबेर पूजन, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में खरीददारी,जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि | Dhanteras 2019: worship Kubera in Brahma Yoga khnow shubh muhurat | Patrika News

Dhanteras 2019: ब्रह्म योग में करें कुबेर पूजन, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में खरीददारी,जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

locationबरेलीPublished: Oct 24, 2019 09:29:58 am

Submitted by:

jitendra verma

इस बार 25 अक्टूबर शुक्रवार को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र एवं ब्रह्मयोग में धनतेरस होना शुभ माना जा रहा है।
इस दिन चातुर्मास की समाप्ति होगी और इस दिन गो वत्स द्वादशी भी है।
इस दिन सर्वार्थसिद्धि एवं राजयोग भी सूर्योदय से है।

Dhanteras 2019: ब्रह्म योग में करें कुबेर पूजन, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में खरीददारी,जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Dhanteras 2019: ब्रह्म योग में करें कुबेर पूजन, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में खरीददारी,जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

बरेली। पंच दिवसीय दीपावली का पहला दिन धन त्रयोदशी से आरंभ होता है। प्रदोष व्यापिनी कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धन -त्रयोदशी मनाई जाती है। इस बार 25 अक्टूबर शुक्रवार को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र एवं ब्रह्मयोग में धनतेरस होना शुभ माना जा रहा है। इस दिन चातुर्मास की समाप्ति होगी और इस दिन गो वत्स द्वादशी भी है।इस दिन सर्वार्थसिद्धि एवं राजयोग भी सूर्योदय से है।इस दिन द्वादशी तिथि की समाप्ति सांय 7:08 बजे होगी।तदोपरान्त त्रयोदशी तिथि आरम्भ होगी। बालाजी ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव शर्मा के अनुसार धनतेरस पर धन देवता कुबेर की साधना और खरीददारी का बहुत महत्त्व है। इस बार ब्रह्म योग में कुबेर पूजन और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में खरीददारी करना काफी शुभ रहेगा।
ये भी पढ़ें

Dhanteras 2019: इस बार है बहुत शुभ योग, राशि अनुसार खरीददारी देगी विशेष लाभ

Dhanteras 2019: ब्रह्म योग में करें कुबेर पूजन, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में खरीददारी,जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
खरीददारी और पूजा के शुभ मुहूर्त

प्रातः काल 7:40 से 10:39 तक लाभ,अमृत के चौघड़िया मैं।
अपराह्न 12:03 से अपराह्न 1:27 बजे तक शुभ के चौघड़िया में।

रात्रि 8:53से रात्रि 10:58 तक फिर लाभ के चौघड़िया मुहूर्त में।

ये भी पढ़ें

घर में माता लक्ष्मी को बुलाना है तो नरक चौदस के दिन जरूर करें उनकी बहन अलक्ष्मी का पूजन, जानिए अलक्ष्मी माता की अनकही कहानी!
Dhanteras 2019: ब्रह्म योग में करें कुबेर पूजन, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में खरीददारी,जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
कैसे करें कुबेर पूजन

धनतेरस पर धन देवता कुबेर की साधना करने का प्रचलन है।सामान्यतः यह साधना रात्रि में की जाती है।इनकी पूजा के लिए चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर उस पर अक्षतों से अष्ट दल का निर्माण करके उसके ऊपर कुबेर जी की मूर्ति,चित्र स्थापित कर एक सुपारी पर मौली लपेटकर उन्हें गणेश जी के रूप में गणेशम्बिका आदि का विधिवत पूजन करके उसके बाद माँ लक्ष्मी जी एवं कुबेर जी के मंत्र का जाप करें।
माँ लक्ष्मी का मंत्र

ॐ श्रीं क्लीं ह्रीं श्री कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं श्री महालक्ष्म्यै नमः

कुबेर जी का मंत्र

ॐ श्रीं ॐ ह्रीं क्लीं श्री क्लीं वित्तेशवराय नमः।
ये भी पढ़ें

दीपावली की रात इन आठ जगहों पर दीपक रखना न भूलें..

Dhanteras 2019: ब्रह्म योग में करें कुबेर पूजन, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में खरीददारी,जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
धनतेरस पर बर्तन खरीदने का महत्व
कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को जब भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे तो उनके हाथों में अमृत से भरा कलश था,इसलिये इस अवसर पर बर्तनों को खरीदने की भी मान्यता है। खरीदे गए बर्तनों को घर में खाली नहीं लायें बल्कि उसमें अनाज अथवा पैसे अवश्य रखें। इससे घर हमेशा धन-धान्य से समृद्ध एवं परिपूर्ण रहेगा।

धन तेरस पर ये नहीं खरीदें

यह दिन अबूझ मुहूर्त के रूप में सुख-समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है, अतः खरीददारी करते समय कुछ बातों को ध्यान में अवश्य रखें।शास्त्र के अनुसार इस दिन लोहा,चमड़े का सामान,तामसिक सामान,अलुमिनियम, प्लास्टिक और कांच के बर्तनों की खरीददारी बिल्कुल भी नहीं करें,क्योंकि यह अशुभ होने के कारण स्थायित्व और बरक्कत में कमी लाते हैं। धनतेरस पर अपने मित्रों, रिश्तेदारों को पटाखे,चमड़े का सामान, लोहे का सामान आदि उपहार में भेंट न करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो