जिला युवा उत्सव कार्यक्रम : रचनात्मक युवाओं के हुनर को मिला मंच, सांसदों ने किया पुरस्कृत
बरेलीPublished: May 25, 2023 08:59:00 pm
बरेली। नेहरू युवा केंद्र में जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजश्री इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम समारोह मनाया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार और आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
15 विभागों ने स्टाल लगाकर योगी सरकार योजनाओं की दी जानकारी आजादी के 75 वर्ष और उसके संस्कृति उपलब्धियों गौरवशाली इतिहास को संजोकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस उत्सव में युवा कलाकार शिविर पेंटिंग, युवा लेखक शिविर, कविता, फोटोग्राफी कार्यशाला, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक उत्सव सामूहिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। युवा कलाकार शिविर युवा लेखक व शिविर फोटोग्राफी कार्यशाला के प्रथम विजेता को एक हजार, द्वितीय विजेता को साढ़े सात सौ और तृतीय विजेता को पांच सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।