DM Bareilly : दीपावली तक गड्ढा मुक्त होंगी जिले की सड़कें, पाइपलाइन डालने के लिए कटर से काटें सड़कें
बरेलीPublished: Sep 17, 2023 09:51:34 pm
बरेली। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने रविवार को जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनमानस की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। डीएम ने दीपावली तक सड़कें गड्ढा मुक्त होने और पाइपलाइन डालने के लिए कटर से सड़कें काटने के लिए निर्देश दिए, ताकि सड़कें अधिक क्षतिग्रस्त न हो।


इन सड़कों की हालत जर्जर, मांगी रिपोर्ट बैठक में विधायकों ने फरीदपुर रोड से भउआपुर रोड, मालपुर कमालपुर रोड, फरीदपुर से भुता रोड, आईटीबीपी से बुखारा रोड, धौराटांडा से मिर्जापुर शाही रोड, नवाबगंज से बरखेड़ा रोड, सीबीगंज से जोगीठेर मार्ग की स्थिति खराब होने के बारे में बताया। उन्होंने निर्माणाधीन मार्गों की कब तक पूरी होने की जानकारी मांगी। इसपर सम्बंधित विभाग ने जानकारी दी। डीएम ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पीडब्लूडी द्वारा कौन-कौन सी सड़के स्वीकृति हैं और कितनी लागत की है इसका विवरण बनाकर सम्बंधित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए। जिससे जनप्रतिनिधि जनता को जवाब दे सके। डीएम ने बताया कि दीपावली तक समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना है। गन्ना विभाग की 44 सड़कों का सर्वे कराया गया और उन्हें सही कराने का प्रयास किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की कि आरसीसी रोडों को जेसीबी से खोदकर पूरी तरह नष्ट किया जा रहा है। इसपर डीएम ने पाइप लाइन डालने के लिए आरसीसी सड़कों को कटर से काटने के निर्देश दिए, जिससे कि सड़के अधिक क्षतिग्रस्त न हो।