आतिशबाजी कारोबार पर डीएम का धमाका, 24 घंटे में आबादी से शिफ्ट हो गईं पटाखे की दुकानें, जाने मामला
बरेलीPublished: Nov 08, 2023 07:31:12 pm
बरेली। आबादी के बीच आतिशबाजी के कारोबार पर डीएम रविंद्र कुमार ने बड़ा धमाका कर दिया। सालों से आतिशबाजी के कारोबारी पुलिस प्रशासन से सांठ गांठ कर चकमा दे रहे थे। डीएम ने आबादी के बीच के सभी दुकानदारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आबादी के बीच चल रही पटाखे की सभी दुकानें बाहर शिफ्ट होंगी। डीएम के आदेश के बाद 24 घंटे में पुलिस और प्रशासन की टीमों ने दुकानों को शिफ्ट करवा दिया है। चार दुकानदारों ने अपना सामान अभी शिफ्ट नहीं किया


दुकाने खुलवाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे पटाखा कारोबारी
कर्मचारी नगर बाईपास और सौ फुटा रोड की दुकान कराई गई शिफ्ट सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह ने बताया कि प्रतीक शर्मा की शर्मा ट्रेडर्स, रेशमा की मिलन ट्रेडर्स, मुकेश सिंघल की सिंघल फायर ट्रेडर्स, अंकुश पावा की हरदेव ट्रेडर्स और विशाल गंगवार की विशाल ट्रेडर्स की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए थे। इसके अलावा सौ फुटा रोड से ज्ञान सिंह, जय अंबे ट्रेडर्स, सनी कपूर, कामरान, परविंदर सिंह, पुष्पेंद्र नाथ गुप्ता, अलका सिंघल की दुकानों को शिफ्ट कराया गया है। केतन ट्रेडर्स और सरदार ट्रेडर्स की दुकान बंद हैं। वह भी जल्द शिफ्ट होंगी। उन पर पुलिस का पहरा है। दुकान नहीं खुलेगी। वहीं कर्मचारी नगर बाईपास पर नवरंग और मिलन की पटाखे की दुकानों को शिफ्ट करवा दिया गया है। भसीन ट्रेडर्स और सूद ट्रेडर्स की दुकान बंद हैं। उनको भी जल्द आबादी से बाहर शिफ्ट कराया जा रहा है।