scriptDM's ultimatum to firecracker traders, FIR will be registered if shops | पटाखा कारोबारियों को डीएम का अल्टीमेटम, गुरुवार शाम तक दुकानें शिफ्ट नहीं हुईं तो दर्ज होगी FIR | Patrika News

पटाखा कारोबारियों को डीएम का अल्टीमेटम, गुरुवार शाम तक दुकानें शिफ्ट नहीं हुईं तो दर्ज होगी FIR

locationबरेलीPublished: Nov 09, 2023 05:03:39 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। कलेक्ट्रेट में कई दिनों से चक्कर काट रहे पटाखा कारोबारियों को डीएम रविंद्र कुमार ने गुरुवार शाम तक का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा की आबादी के बीच किसी भी तरह से पटाखे की दुकाने नहीं रहेंगी। पटाखों का भंडारण नहीं होने दिया जाएगा। पटाखे की बिक्री नहीं होगी। उन्होंने साफ कहा कि दुकान शिफ्ट नहीं हुई तो गुरुवार शाम को दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

dm_barly.jpg
चार दुकानदारों ने नहीं निकाला आतिशबाजी का सामान, एडीएम को कार्रवाई के निर्देश

सूत्रों से पता लगा कि सौ फुटा रोड पर दो बड़े पटाखा कारोबारी कोर्ट के आदेश का हवाला दे रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपनी दुकान खाली नहीं की है। इसी तरह कर्मचारी नगर बाईपास पर भी दो बड़े पटाखा कारोबारी ने अपनी दुकान खाली नहीं की है। हालांकि उनकी दुकानों पर ताले पड़े हैं। इसके अलावा सौ फुटा रोड और कर्मचारीनगर बाईपास की सभी दुकान से पटाखे व आतिशबाजी का अन्य सामान निकाल लिया गया है। दुकान अपनी खुले में शिफ्ट कर रहे हैं। दुकानदारों के गुरुवार शाम तक पटाखा, आतिशबाजी का सामान शिफ्ट न करने पर डीएम रविंद्र कुमार ने नाराजगी व्यक्त की। डीएम रविंद्र कुमार ने एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार मिश्रा को निर्देश दिए कि गुरुवार शाम तक दुकाने खाली नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.