सर्राफ ने पत्नी पर ताना लोडेड तमंचा, फिर हुआ ऐसा कि दंग रह गए मोहल्ले वाले, पुलिस ने किया ऐसा काम
बरेलीPublished: Aug 14, 2023 01:51:52 pm
बरेली। आलमगिरीगंज में सर्राफ नशे में लोड तमंचे से पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लोड तमंचा बरामद किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।
तमंचा लेकर पत्नी को पीटते हुए गली में आया तो लोगों ने बनाई वीडियो कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक आलमगिरीगंज में ईंटों वाला धर्मशाला के पास रहने वाला सर्राफ गौरव वर्मा रविवार शाम शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी दीक्षा वर्मा के साथ मारपीट कर रहा था। उसके हाथ में तमंचा था। यह देखकर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। इस पर वह तत्काल फोर्स लेकर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि उसके कब्जे से कारतूस से लोड तमंचा भी बरामद हुआ है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसे सोमवार को जेल भेजा दिया गया।