Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटकों से गुलजार हुआ दुधवा और पीटीआर, लैपर्ड हट और टाइगर कैम्प आकर्षण का केंद्र

पर्यटन के साथ रोजगार को बढ़ावा देने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप बुधवार को खीरी और पीलीभीत में पर्यटन सत्र का शुभारंभ हो गया है।

3 min read
Google source verification

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीलीभीत और खीरी में पर्यटन सीजन का शुभारंभ

पर्यटन से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार, आगे बढ़ने के अवसर

रुहेलखंड और खीरी के थारू जनजाति की संस्कृति से रूबरू होंगे पर्यटक

बरेली/पीलीभीत। पर्यटन के साथ रोजगार को बढ़ावा देने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप बुधवार को खीरी और पीलीभीत में पर्यटन सत्र का शुभारंभ हो गया है। प्रसिद्ध दुधवा नेशनल पार्क और पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) व कतर्निया घाट वन्यजीव क्षेत्र में इस बार का पर्यटन सत्र कई नई सुविधाओं और रोमांचक अनुभवों के साथ शुरू हो रहा है। जहां पहली बार जंगल और वन्यजीवों को समर्पित हट्स और कैंप्स में पर्यटक ठहर सकेंगे। दुधवा नेशनल पार्क में नए पर्यटन सत्र का शुभारंभ आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' और पलिया विधायक रोमी साहनी ने हवन-पूजन कर फीता काटकर समारोह की शुरुआत की।

राजकीय हथिनी गंगाकली को गुड़ और केला खिलाया

दुधवा पहुंचे मेहमानों ने राजकीय हथिनी गंगाकली को गुड़ और केला खिलाकर शुभकामनाएँ दीं। पर्यटकों को पहले दिन जंगल सफारी का आनंद मुफ्त में प्रदान किया गया, जिसके लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय सैलानी और स्कूली बच्चों की भीड़ देखने को मिली। बच्चों ने रंगोली भी सजाई और उन्हें भी पहले दिन निशुल्क सफारी का मौका दिया गया। दुधवा, पीटीआर और कतर्निया में इस बार लैपर्ड हट और टाइगर कैम्प पर्यटकों के रुकने के लिए तैयार किए गए हैं। इन हट्स का नाम जंगल के विभिन्न जानवरों के नाम पर रखा गया है ताकि पर्यटक प्राकृतिक जीवन से और जुड़ सकें। इस सत्र में कतर्निया घाट में चार लैपर्ड हट और दो टाइगर कैम्प पूरी तरह से बुक हो चुके हैं, जबकि दुधवा में 20 सांझा कुटीर भी आठ तारीख तक फुल हैं। चूका में बनाए गए एक ट्री हट की बुकिंग भी पूरी हो गई है, और यहां चार थारू हट्स में से तीन भी बुक हो चुके हैं। इसी तरह, मोतीपुर रेंज में थारू हट्स को भी पूरी तरह से बुक कर लिया गया है।

दुधवा के सैलानियों के लिए 90 गाइड तैयार, पर्यावरण से जोड़ने का प्रयास

दुधवा नेशनल पार्क में गाइडों की चयन प्रक्रिया पूरी कर 90 गाइडों को नियुक्त किया गया है, जो पर्यटकों को जंगल का भ्रमण कराते हुए दुधवा के इतिहास, वन्यजीवों और पर्यावरण के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इनमें से 55 गाइड दुधवा रेंज में और 35 गाइड किशनपुर रेंज में नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, करीब 60 जिप्सी और अन्य वाहनों को भी पर्यटकों को जंगल सफारी का अनुभव कराने के लिए तैयार किया गया है। इस अनोखे प्रयोग के तहत, पर्यटकों को जंगल और वन्यजीवों के प्रति जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। जंगल को समर्पित इन हट्स और कॉटेज के जरिए पर्यटक जंगल में रहते हुए प्रकृति के करीब महसूस करेंगे। सभी हट्स और डॉरमेट्री को खास तौर पर डिजाइन किया गया है, ताकि पर्यावरण की सुंदरता और उसके प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जा सके।

शेड्यूल से नौ दिन पहले शुरू हुआ पर्यटन सत्र, बाघों के दीदार की संभावना

पीलीभीत में पर्यटन सत्र का शुभारंभ मुस्तफाबाद में किया गया। इसमें डीएम, वन अधिकारी और अन्य अधिकारियों का जमावड़ा रहा। इस बार केवल जोन-2 को ही सैलानियों के लिए खोला गया है। इस दौरान पर्यटकों को बाघ और अन्य वन्यजीवों के दीदार का मौका मिलेगा। हर दिन आने वाले सैलानियों की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, और सैलानियों द्वारा देखे गए वन्यजीवों का भी रिकॉर्ड रखा जाएगा। इस बार पर्यटन सत्र अपने निर्धारित समय से नौ दिन पहले शुरू हो रहा है, जबकि इसी साल जून में इसका समापन दस दिन देर से हुआ था।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग