scriptDussehra 2019 : तलाक पीड़ित महिलाओं ने जलाया तलाक, हलाला और बहु विवाह का पुतला | Dussehra 2019: Triple talaq victims demands on vijaya dashmi | Patrika News

Dussehra 2019 : तलाक पीड़ित महिलाओं ने जलाया तलाक, हलाला और बहु विवाह का पुतला

locationबरेलीPublished: Oct 08, 2019 11:07:49 pm

Submitted by:

jitendra verma

Dussehra 2019 पर बरेली में तलाक पीड़ित महिलाओं ने तीन तलाक, हलाला और बहुविवाह समेत दस बुराइयों का पुतला दहन किया

Dussehra 2019 : तलाक पीड़ित महिलाओं ने जलाया तलाक, हलाला और बहु विवाह का पुतला- देखें वीडियो

Dussehra 2019 : तलाक पीड़ित महिलाओं ने जलाया तलाक, हलाला और बहु विवाह का पुतला- देखें वीडियो

बरेली। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व विजयदश्मी आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगह जगह पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों का दहन किया गया। बरेली में तलाक पीड़ित महिलाओं ने तीन तलाक, हलाला और बहुविवाह समेत दस बुराइयों का पुतला दहन किया और इन दस बुराइयों से आजादी की मांग की।
Dussehra 2019 : तलाक पीड़ित महिलाओं ने जलाया तलाक, हलाला और बहु विवाह का पुतला- देखें वीडियो
पटेल चौक पर फूँका पुतला
तलाक पीड़ित महिलाओं के लिए मेरा हक फाउंडेशन चलाने वाली केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी के नेतृत्व में तमाम तलाक पीड़ित महिलाएं पटेल चौक पर एकत्र हुई और समाज में फैली दस बुराइयों का पुतला दहन किया और इन बुराइयों से महिलाओं को आजादी दिलाने की मांग रखी। तलाक पीड़ित महिलाएं दस सिर वाला रावण का पुतला लेकर पहुंची थी और हर सिर सभी सर को किसी न किसी बुराई का नाम दिया गया था। एक सर तीन तलाक का था तो दूसरा हलाला का था,तो एक बहु विवाह का सर था।
Dussehra 2019 : तलाक पीड़ित महिलाओं ने जलाया तलाक, हलाला और बहु विवाह का पुतला- देखें वीडियो
ये हैं 10 मांग
तीन तलाक देने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो
बेटियों की तालीम के लिए रोक टोक न हो
भ्रूण हत्या पर रोक लगे
एसिड अटैक करने वाले को फांसी हो
बहुविवाह पर सख्त कानून बने
मानसिक उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो
हलाला जैसी कुप्रथा को समाप्त किया जाए
औलाद न होने पर महिलाओं को परेशान न किया जाए
महिलाओं को फतवों का शिकार होने से बचाया जाए
महिलाओं को नौकरी करने की छूट मिले
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो