बिजली कटौती से मिलेगी निजात, बरेली में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 1600 करोड़ की मंजूरी
बरेलीPublished: Sep 19, 2023 09:35:49 pm
बरेली। बरेली में जल्द ही बिजली कटौती से निजात मिलेगी और 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी। समिति के सभापति एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त की अध्यक्षता में प्रदेश की विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि शासन ने बरेली की बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए 1600 करोड़ स्वीकृत किए हैं।
जनप्रतिनिधियों का फोन उठाएंगे जिम्मेदार समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में आबादी के सापेक्ष विद्युत कनेक्शन कम है और विद्युत चोरी का मुख्य कारण यही है। विद्युत कनेक्शन देने के कार्य में गति दी जाए और विद्युत चोरी रोकने के लिए टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया जाए। सभापति ने कहा कि अपनी इंजीनियरिंग को सोशल इंजीनियरिंग के रूप में प्रयोग करें जनप्रतिनिधियों का फोन उठाए। उनके साथ समन्वय बनाकर कार्य करें, संवादहीनता की स्थिति न उत्पन्न होने दें तो समस्याएं स्वतः कम हो जाएगी। सभापति ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए शासन से जिले को कुल 1600 करोड़ की विभिन्न योजनाएं स्वीकृत की गई है।