scriptEmployees on the verge of starvation due to non-receipt of EPF for 11 | 11 माह का ईपीएफ न मिलने से भुखमरी की कगार पर कर्मचारी | Patrika News

11 माह का ईपीएफ न मिलने से भुखमरी की कगार पर कर्मचारी

locationबरेलीPublished: May 25, 2023 05:30:10 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। पावर कारपोरेशन में निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मुख्य अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल को ज्ञापन सौंपा। इसमें पांच माह के बकाया वेतन के भुगतान की मांग की गई।

karmcari.jpg
विद्युत संविदा कर्मचारियों का पांच माह से वेतन बकाया

प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संघ के मध्यांचल उपाध्यक्ष उमेश कुमार कठेरिया ने बताया कि बरेली कार्यक्षेत्र के अंतर्गत बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं व पीलीभीत में पूर्व कार्यरत संस्था ने पांच माह का वेतन नहीं दिया है। रिंकू श्रीवास्तव ने कहा कि ओरियन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने विद्युत संविदा कर्मचारियों का 5 माह का वेतन, 11 माह का ईपीएफ तथा ईएसआई का भुगतान नहीं किया गया है। कर्मचारी भुखमरी की कगार पर आ गए है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.