scriptEncroachments will be removed from government lands, land bank will be | सरकारी जमीनों से हटेंगे कब्जे, बनेगा लैंड बैंक, डीएम ने एसडीएम से तलब की जिले भर से रिपोर्ट | Patrika News

सरकारी जमीनों से हटेंगे कब्जे, बनेगा लैंड बैंक, डीएम ने एसडीएम से तलब की जिले भर से रिपोर्ट

locationबरेलीPublished: Oct 14, 2023 09:35:40 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। किस गांव में कौन सी सार्वजनिक जमीन खाली पड़ी है और कौन सी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसकी जानकारी के लिए डीएम रविंद्र कुमार ने लैंड बैंक बनाने के निर्देश देते हुए एसडीएम से जिले भर से रिपोर्ट तलब की है। ताकि सरकारी जमीनों से कब्जे हटाए जा सके।

dm_bareilly.jpg
एक सप्ताह में मांगी गई है रिपोर्ट

जिम्मेदारों के मुताबिक लैंड बैंक बनने से पूरी जानकारी प्रशासन के पास आ जाएगी। गांव वार जमीनों को लेकर लैंड बैंक बनाए जाएंगे। इसके बाद जिन तहसीलों में सरकारी जमीनों पर लोगों ने कब्जे कर रखे होंगे, उन्हें कब्जे से मुक्त किया जाएगा। एडीएम प्रशासन दिनेश ने बताया कि डीएम ने सभी तहसीलों में लैंड बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.