सरकारी जमीनों से हटेंगे कब्जे, बनेगा लैंड बैंक, डीएम ने एसडीएम से तलब की जिले भर से रिपोर्ट
बरेलीPublished: Oct 14, 2023 09:35:40 pm
बरेली। किस गांव में कौन सी सार्वजनिक जमीन खाली पड़ी है और कौन सी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसकी जानकारी के लिए डीएम रविंद्र कुमार ने लैंड बैंक बनाने के निर्देश देते हुए एसडीएम से जिले भर से रिपोर्ट तलब की है। ताकि सरकारी जमीनों से कब्जे हटाए जा सके।
एक सप्ताह में मांगी गई है रिपोर्ट जिम्मेदारों के मुताबिक लैंड बैंक बनने से पूरी जानकारी प्रशासन के पास आ जाएगी। गांव वार जमीनों को लेकर लैंड बैंक बनाए जाएंगे। इसके बाद जिन तहसीलों में सरकारी जमीनों पर लोगों ने कब्जे कर रखे होंगे, उन्हें कब्जे से मुक्त किया जाएगा। एडीएम प्रशासन दिनेश ने बताया कि डीएम ने सभी तहसीलों में लैंड बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।