भाजपा खेमें में 10 हजार और सपा खेमे में 15 हजार वोटों के अंतर से जीत का अनुमान
बरेलीPublished: May 12, 2023 05:12:25 pm
नगर निगम समेत 16 नगरपालिका और नगर पंचायतों के लिए 11 मई को वोट डाले गए। इनमें नगर निगम में वोटों का प्रतिशत सबसे कम रहा। कम वोट पड़ने से राजनीतक पंडित भी हैरान रह गए। भाजपा और सपा-रालोद समर्थित प्रत्याशी की जीत का गणित उलझकर रह गया। बरेली नगर नगम में मात्र 40.99 प्रतिशत मतदान होने से भाजपा और सपा समर्थित दलों के प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं।


भाजपा-सपा प्रत्याशी के समर्थकों ने पूरे दिन लगाया जीत का गुणा-भाग
- आरएएस ने बूथवार आंकड़े एकत्र करके की समीक्षा, कमियों की बनाई रिपोर्ट बरेली। नगर निगम समेत 16 नगरपालिका और नगर पंचायतों के लिए 11 मई को वोट डाले गए। इनमें नगर निगम में वोटों का प्रतिशत सबसे कम रहा। कम वोट पड़ने से राजनीतक पंडित भी हैरान रह गए। भाजपा और सपा-रालोद समर्थित प्रत्याशी की जीत का गणित उलझकर रह गया। बरेली नगर नगम में मात्र 40.99 प्रतिशत मतदान होने से भाजपा और सपा समर्थित दलों के प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। वहीं बसपा और कांग्रेस प्रत्याशियों को तो मतदान के कम प्रतिशत से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि दोनों दलों के प्रत्याशियों को तो स्वयं भी अपनी जीत की उम्मीद नहीं है। बसपा और कांग्रेस के बीच तो लड़ाई इस बात को लेकर है कि किसको कितने वोट मिलते हैं। मगर, भाजपा और सपा-रालोद समर्थित प्रत्याशियों के चुनाव दफ्तरों में मतदान के बाद पूरे दिन दिन जीत-हार का गणित लगा। दोनों दल के समर्थकों ने अपने हिसाब से प्रत्याशियों को जीत का गणित समझाकर नजदीकी दर्शाने की कोशिश की। प्रत्याशी भी समर्थकों की बात सुनकर कुछ समय के लिए ही सही, मगर अपनी जीत के प्रति आश्वास्त नजर आए। मतगणना में ज्यादा वक्त नहीं है। इसलिए प्रत्याशियों के पास खुश होने के लिए सिर्फ 24 घंटे ही बचे थे। चुनावी समर में कौन जीतेगा और कौन किसके मुकाबले खेत रहेगा। यह शनिवार को होने वाली मतगणना के बाद ही पता चलेगा।