scriptEven jail bars could not break the bond of love, Iqra became Preeti an | जेल की सलाखें भी नहीं तोड़ पाईं मोहब्बत का रिश्ता, प्रीति बन इकरा ने रचाया आकाश से विवाह | Patrika News

जेल की सलाखें भी नहीं तोड़ पाईं मोहब्बत का रिश्ता, प्रीति बन इकरा ने रचाया आकाश से विवाह

locationबरेलीPublished: Sep 08, 2023 09:39:09 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। प्रेम के खातिर टांडा के आकाश ने चार माह जेल तो सिरौली की इकरा बी ने आर्यसमाज अनाथालय में दो साल काटे। नौ सितंबर को इकरा बी के बालिग होते ही प्रेमी युगल की मर्जी से पंडित केके शंखधार ने उनका विवाह कराया। इकरा बी ने अपना नाम प्रीति रख लिया है। विवाह के बाद दोनों खुश है।

loveww.jpg
वॉलीबॉल मैच से शुरू हुई लव स्टोरी

वॉलीबॉल मैच खेलने के दौरान इकरा को आकाश से मोहब्बत हो गई। 2021 में दोनों लोग घर से भाग गए थे। इकरा बी के पिता ने सिरौली थाने में आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। नाबालिग होने की वजह से इकरा को दो साल तक आर्यसमाज अनाथालय में रहना पड़ा था। आकाश को चार महीने जेल में रहना पड़ा था। बालिग होने के बाद इकरा ने हिंदू धर्म अपनाकर आकाश के साथ शादी कर दी। इकरा ने बताया कि उसे हलाला और तीन तलाक से नफरत है। पंडित केके शंखधार ने इकरा का शुद्धिकरण किया और धर्म परिवर्तन कर शादी कराई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.