scriptEx-boyfriend blackmailed, edited obscene photos of woman and sent them | पूर्व प्रेमी ने किया ब्लैकमेल, महिला के अश्लील फोटो एडिट कर पति-सास को भेजे | Patrika News

पूर्व प्रेमी ने किया ब्लैकमेल, महिला के अश्लील फोटो एडिट कर पति-सास को भेजे

locationबरेलीPublished: Oct 08, 2023 06:53:17 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। शादी के बाद पूर्व प्रेमी और उसके साले महिला को ब्लैकमेल करने लगे। बात नहीं मानने पर आरोपी ने महिला के अश्लील फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। कुछ फोटो उसके पति और सास को भी भेजे। इस मामले की शिकायत बारादरी थाने में की गई है।

bhavan.jpeg
आरोपियों ने जान से मारने की दी धमकी

बारादरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी से पहले प्रेम संबंध थे। उसके पूर्व प्रेमी की भी शादी हो चुकी है। वह और उसके साले पिछले दो साल से उसके साथ संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहे है। महिला ने आरोपियों के काफी हाथ पैर जोड़े की उसका पीछा छोड़ दे उसकी शादी हो चुकी है लेकिन आरोपी नहीं माने और लगातार ब्लैकमेल करते रहे। विरोध पर धमकी दे रहे है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.