scriptFail SO Shahi suspended in IGRS, Devarnia and Bhojipura Inspector line | आईजीआरएस में फेल एसओ शाही सस्पेंड, गोकशी रोकने में नाकाम देवरनिया और भोजीपुरा इंस्पेक्टर लाइन हाजिर | Patrika News

आईजीआरएस में फेल एसओ शाही सस्पेंड, गोकशी रोकने में नाकाम देवरनिया और भोजीपुरा इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

locationबरेलीPublished: Jul 11, 2023 12:06:15 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। गोकशी रोकने में नाकाम देवरनिया इंस्पेक्टर इंद्र कुमार और भोजीपुरा थाना प्रभारी अजय पाल सिंह को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं शाही एसओ बलवीर सिंह को आईजीआरएस और विवेचनाओं के निस्तारण में रूचि न लेने पर सस्पेंड कर दिया है।

inspectorr.jpg
गोकशी रोकने में नाकाम रहे दो थाना प्रभारी

भोजीपुरा के जादोपुर रोड पर गौ तस्करों ने तीन बोरों के अंदर गोवंश अवशेष भरकर फेंक दिए। सुबह बोरो के अंदर अवशेष मिलने की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। वहीं देवरनिया में गांव नगला के जंगल मे बड़ी तादात में गौवंशी पशु अवशेष मिले हैं। दो दिन के अन्दर देवरनियां थाना क्षेत्र में दूसरी बार गोकशी हुई। जिसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भोजीपुरा और देवरनिया थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया। शादी थाने में छेड़छाड़ के आरोपी को एक दिन थाने में बैठाने के बाद छोड़ दिया गया। उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी तक नहीं दी। इसके अलावा न तो आईजीआरएस के निस्तारण, अभियान और विवेचनाओं के निस्तारण में कोई दिलचस्पी नहीं ली गई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शाही एसओ बलवीर सिंह को घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.