बिथरी में हिंदू किशोरी को भगाकर ले जाने वाला फैजान तीन दिन बाद गिरफ्तार
बरेलीPublished: Jun 09, 2023 07:38:37 pm
बरेली। बिथरी में हिंदू किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले फैजान को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह शादी करने के उद्देश्य से लड़की को अपने साथ ले गया था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
कई दबिश के बाद भी हत्थे नहीं आया, बिथरी पुल के नीचे दबोचा पुलिस ने फैजान को गिरफ्तार करने के लिए कई दबिश दी, लेकिन वह हत्थे नहीं आया। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली की फैजान बिथरी पुल के नीचे खड़ा है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया, वहीं किशोरी को बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह किशोरी से प्रेम करता है। उससे शादी करने के लिए भगाकर अपने साथ ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस धारा में बढ़ोतरी करेगी।