एंकर ब्रांड के मेले नकली उपकरण बरेली में रोडवेज पर दो दुकानों पर एंकर ब्रांड के नकली उत्पाद बेचे जाने का मामला सामने आया है। पैनासोनिक लाइफ सोल्यूसन कंपनी के मैनेजर सुनील कुमार ने ग्राहक बनकर फर्जीवाड़ा पकड़ने के बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राहकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है कि वे नकली उत्पादों की पहचान करें और मूल उत्पादों की खरीदारी करें।
बरेली के दुकानदार लगा रहे थे लोगों को नकली माल का चूना न्यू कुपूर इलेक्ट्रीकल्स और बजरंग इलेक्ट्रीकल्स पर कार्रवाई की गई है। दोनों दुकानों से बड़ी तादात में एंकर ब्रांड का नकली सामान बरामद किया गया है। मामले में न्यू कपूर इलेक्ट्रीकल्स के मालिक लवेश कपूर और बजरंग इलेक्ट्रीकल्स के अश्वनी कुमार उर्फ हर्ष सक्सेना के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट की गई है।