script

निदा खान पर फतवा देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

locationबरेलीPublished: Jul 26, 2018 04:16:28 pm

निदा खान के खिलाफ दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता से 16 जुलाई को फतवा जारी किया गया था।

nida khan

निदा खान पर फतवा देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बरेली। तलाक, हलाला और बहु विवाह की लड़ाई लड़ रही निदा खान की शिकायत पर बारादरी थाने। में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। निदा खान ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर फतवा जारी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। जिसके बाद एसपी सिटी अभिनंदन सिंह के आदेश पर फतवा मांगने वाले शहर इमाम खुर्शीद आलम, फतवा जारी करने वाले मुफ़्ती अफजाल रिजवी और निदा खान के पति के खिलाफ बारादरी थाने में देर रात एफआईआर दर्ज कर ली गई। निदा खान का कहना है कि उसके पति शीरान रज़ा खां के इशारे पर उसके खिलाफ दरगाह आला हजरत के दारूल इफ्ता से फतवा जारी किया गया है जो कि उसके मौलिक अधिकारों का हनन है और फतवा जारी होने के बाद उसकी जान को खतरा है क्योंकि तमाम सुन्नी मुसलमान अब उसके खिलाफ हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

निदा खान के समर्थन में आया बॉलीवुड, जावेद अख्तर और फरहान अख्तर ने किया ट्वीट

इस्लाम से किया था खारिज

निदा के खिलाफ दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता से 16 जुलाई को फतवा जारी किया गया था। शहर इमाम खुर्शीद आलम ने फतवा मांगा था जिसके जवाब में मुफ़्ती अफजाल रिज़वी ने फतवा देते हुए निदा को इस्लाम से खारिज कर दिया गया था और उसका हुक्का पानी बन्द करने के आदेश दिए गए थे। यहां तक कि निदा खान से मिलने जुलने वालों को भी इस्लाम से खारिज करने की बात कही गई थी। निदा के बीमार पड़ने पर उसे कोई दवा नहीं देगा और मौत पर कोई भी नामज ए जनाजा में शामिल नहीं होगा, इसके साथ ही निदा को कब्रिस्तान में दफनाने पर भी रोक लगा दी गई थी। निदा खान का कहना है कि उसके पति शीरान रज़ा के इशारे पर ही फतवा जारी हुआ था और फतवा जारी होने के बाद उसे और परिवार को जान का खतरा बढ़ गया है इसके साथ ही निदा खान ने कहा कि उसके खिलाफ फतवा उसके मौलिक अधिकारों का हनन है।

ट्रेंडिंग वीडियो