scriptFIR will be registered if a pit is dug more than four feet deep, ADG g | चार फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा खोदा तो दर्ज होगी एफआईआर, एडीजी ने सभी कप्तानों को दिए निर्देश | Patrika News

चार फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा खोदा तो दर्ज होगी एफआईआर, एडीजी ने सभी कप्तानों को दिए निर्देश

locationबरेलीPublished: Jul 22, 2023 03:58:53 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। गड्ढों में बच्चों के डूबने से हो रही मौतों के मामले को एडीजी जोन पीसी मीणा ने गंभीरता से लिया है। एडीजी ने सभी कप्तानों को निर्देश जारी किए हैं कि अब चार फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा खोदा तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।

adg.jpg
बरेली जोन में अब तक दर्ज किए जा चुके 14 मुकदमे

बरेली जोन में गड्ढों में बच्चों के डूबने के मामले में 14 मुकदमे अब तक दर्ज किया चुके हैं। इसमें पीलीभीत के घुंघचिहाई, अमरिया, बदायूं में उघैती, दातागंज, इस्लामनगर, शाहजहांपुर में मिर्जापुर, गढ़िया रंगीन, निगोही, रामपुर में मिलक, शाहबाद, अमरोहा में गजरौला, संभल में बहजोई और असमोली थाने में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.