चार फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा खोदा तो दर्ज होगी एफआईआर, एडीजी ने सभी कप्तानों को दिए निर्देश
बरेलीPublished: Jul 22, 2023 03:58:53 pm
बरेली। गड्ढों में बच्चों के डूबने से हो रही मौतों के मामले को एडीजी जोन पीसी मीणा ने गंभीरता से लिया है। एडीजी ने सभी कप्तानों को निर्देश जारी किए हैं कि अब चार फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा खोदा तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बरेली जोन में अब तक दर्ज किए जा चुके 14 मुकदमे बरेली जोन में गड्ढों में बच्चों के डूबने के मामले में 14 मुकदमे अब तक दर्ज किया चुके हैं। इसमें पीलीभीत के घुंघचिहाई, अमरिया, बदायूं में उघैती, दातागंज, इस्लामनगर, शाहजहांपुर में मिर्जापुर, गढ़िया रंगीन, निगोही, रामपुर में मिलक, शाहबाद, अमरोहा में गजरौला, संभल में बहजोई और असमोली थाने में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।