बरेली में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लगी आग, मची अफरा-तफरी, लोगों ने भागकर बचाई जान
बरेलीPublished: Aug 17, 2023 08:02:46 pm
बरेली। कलक्ट्रेट के पास स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के प्रथम तल पर लोन सेक्शन में गुरुवार को आग लग गई। इस दौरान ग्राहकों की उपस्थिति में स्टाफ बैंक के अंदर काम कर रहा था। आग लगने और धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी पर फायर ब्रिगेड समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस जांच कर रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है या किसी ने जानबूझकर लगाई है। हालांकि बैंक कर्मचारियों ने शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की बात कही है।
बैंक के प्रथम तल पर लोन सेक्शन में लगी आग प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से बैंक परिसर में धुएं का गुब्बार अंदर भर गया। इस कारण लोगों का दम घुटने लगा। बमुश्किल ग्राहकों व कर्मियों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। अफसरों ने बताया कि प्रथम तल में लगे शीशों को तोड़ आग पर काबू पाया गया। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दमकल कर्मियों ने बताया कि बैंक में लगे फायर एस्टिंगुशर के प्रयोग से आग की लपटों पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा टल गया।