बरेली शहर में हर रोज तकरीबन 400 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। जिसको बाकरगंज में डाला जाता है। ऐसा पिछले चालीस साल से ज्यादा वक्त से किया जा रहा है। इस इलाके में कूड़े का पहाड़ बन गया है।इस कूड़े में आए दिन आग लग जाती है। जो दिन रात सुलगता रहता है। गर्मी बढ़ने की वजह से यहां का कूड़ा सूख गया है और रह रह कर कूड़े के पहाड़ में आग धधक उठती है। पूरे इलाके में इन दिनों कई जगह आग सुलग रही है। नतीजे में पूरा इलाका धुंए से भर सा गया है इसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है खास तौर से दमे के मरीजों का जीना मुहाल है।
कूड़े का यह पहाड़ बाकरगंज के लोगों के लिए नरक बन गया है। वह पहले ही से कूड़े की वजह से तमाम बीमारियों से ग्रस्त थे अब इस धुंवे मे मुसीबत को और बढ़ा दिया है अगर इस आग को जल्द नही बुझाया गया तो यहां के लोगों के साथ ही शहर के लोगों के लिए भी बड़ी समस्या बन जाएगा।