scriptअब 15 फरवरी तक जमा होगी हज की पहली किस्त | first installment of Haj will be deposited till February 15 | Patrika News

अब 15 फरवरी तक जमा होगी हज की पहली किस्त

locationबरेलीPublished: Feb 05, 2019 04:24:16 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने हज यात्रा 2019 के लिए पहली क़िस्त जमा करनी की तारीख बढ़ा दी है।

first installment of Haj will be deposited till February 15

अब 15 फरवरी तक जमा होगी हज की पहली किस्त

बरेली। हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने हज यात्रियों को बड़ी राहत दी है। हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने हज यात्रा 2019 के लिए पहली क़िस्त जमा करनी की तारीख बढ़ा दी है। बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने आजमीन ए हज की पहली किस्त 81 हज़ार रुपये जमा करने की तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है। पूर्व में पहली क़िस्त जमा करने की अंतिम तिथि पांच फरवरी थी। उन्होंने बताया कि बहुत से हज यात्री फिटनेस मेडिकल सर्टिफिकेट में हुए संशोधन की वजह से क़िस्त जमा नही कर पाए थे,पर अब आसानी से 15 फरवरी तक क़िस्त जमा की जा सकती हैं हज यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिली हैं।
लगेंगे ट्रेनिंग कैंप

हज यात्रा 2019 के लिए जाने वाले आजमीन ए हज की सहूलियत के लिए हज सेवा कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हज यात्रियों की सहूलियत के लिये कैम्प लगाकर आजमीन को हज के अरकान की मुकम्मल मालूमात के लिये ट्रेनिंग दी जाएगी। हज यात्रा के सम्बंध में किसी भी प्रकार की सहायता के लिये हेल्पलाइन नम्बर 8476910786,7055921786,9411007866 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
बरेली मंडल से जाएंगे 1854 यात्री

बरेली हज सेवा समिति के महासचिव हाजी ई अनीस अहमद ने बताया कि 2019 के हज में बरेली मण्डल से 1854 हज यात्री जाएंगे। जिसमें बरेली से 1072,बदायूँ से 292,पीलीभीत से 254 और शाहजहांपुर से 246 हज यात्रियों को हज पर जाना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो