डी 160 गैंग लीडर अमनदीप समेत पांच भगोड़ा घोषित, कुर्की की तैयारी
बरेलीPublished: Jul 03, 2023 07:50:25 pm
बरेली। सुपर सिटी कॉलोनी में फर्जी तरीके से प्लाटों की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में भू माफिया डी 160 गैंग के लीडर रमनदीप सिंह समेत पांच को भगोड़ा घोषित किया गया है उनके खिलाफ कुर्की वारंट की तैयारी है।
बारादरी थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, क्राइम ब्रांच कर रही है विवेचना भू माफियाओं के खिलाफ 26 मई 2018 को मुख्यमंत्री के आदेश पर थाना बारादरी में एलायंस बिल्डर्स के डायरेक्टर युवराज सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि बिल्डरों ने 2007 में सुपर सिटी कॉलोनी का निर्माण शुरू किया। इसमें उन्होंने 45 परिवारों को कब्जा दिया लेकिन उन लोगों को मकान की रजिस्ट्री नहीं कराई। इसके बाद इस मामले की शिकायत बढ़ती गई। बारादरी थाने के विवेचक कुलदीप कुमार ने इस मामले में भूमाफिया रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, अरविंदर सिंह, सतवीर सिंह, हनी भाटिया के खिलाफ चार्जशीट लगा दी थी।