scriptFood court will be built in Didipuram with three crores, you will get | डीडीपुरम में तीन करोड़ से बनेगा फूड कोर्ट, मिलेगा लजीज व्यंजनों का लुत्फ | Patrika News

डीडीपुरम में तीन करोड़ से बनेगा फूड कोर्ट, मिलेगा लजीज व्यंजनों का लुत्फ

locationबरेलीPublished: Jun 28, 2023 09:44:12 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्मार्ट सिटी को और स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू


स्मार्ट सिटी की ब्रांडिंग के लिए शहर के स्थान चिन्हित कर होगी थ्री डी वॉल पेंटिंग

राइफल क्लब के इंटीरियर डिजाइन के टेंडर प्रस्ताव पर भी लगी मुहर


बरेली। शहर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहर को और स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड बैठक में डीडीपुरम में फूड कोर्ट बनाए जाने को मंजूरी दे दी है।

cmsnr.jpg
तीन करोड़ की लागत से आगरा बाजार के तर्ज पर डीडीपुरम में कुष्ठ आश्रम की जमीन पर फूड कोर्ट बनाया जाएगा। नगर निगम वहां पार्किंग की व्यवस्था करेगा। पूरा एरिया ग्रीनलैंड रहेगा। वहां कैनोपी लगाई जाएंगी। लैंडस्कैपिंग होगी। तीनों और स्टाल लगाए जाएंगे कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा। इसकी मंजूरी दे दी गई है। नगर निगम वहां इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर देगा, लाइट और पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद अपनी सुविधानुसार वहां इच्छुक व्यक्ति व्यंजनों के स्टाल लगा सकेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.