डीडीपुरम में तीन करोड़ से बनेगा फूड कोर्ट, मिलेगा लजीज व्यंजनों का लुत्फ
बरेलीPublished: Jun 28, 2023 09:44:12 pm
मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्मार्ट सिटी को और स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू
स्मार्ट सिटी की ब्रांडिंग के लिए शहर के स्थान चिन्हित कर होगी थ्री डी वॉल पेंटिंग
राइफल क्लब के इंटीरियर डिजाइन के टेंडर प्रस्ताव पर भी लगी मुहर
बरेली। शहर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहर को और स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड बैठक में डीडीपुरम में फूड कोर्ट बनाए जाने को मंजूरी दे दी है।
तीन करोड़ की लागत से आगरा बाजार के तर्ज पर डीडीपुरम में कुष्ठ आश्रम की जमीन पर फूड कोर्ट बनाया जाएगा। नगर निगम वहां पार्किंग की व्यवस्था करेगा। पूरा एरिया ग्रीनलैंड रहेगा। वहां कैनोपी लगाई जाएंगी। लैंडस्कैपिंग होगी। तीनों और स्टाल लगाए जाएंगे कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा। इसकी मंजूरी दे दी गई है। नगर निगम वहां इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर देगा, लाइट और पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद अपनी सुविधानुसार वहां इच्छुक व्यक्ति व्यंजनों के स्टाल लगा सकेंगे।