
बहन का गंभीर हालत में चल रहा उपचार
नवाबगंज के सिजौलिया निवासी मो तौफिक (30) मजदूरी करते थे। वह रविवार को बाइक से हाफिजगंज स्थित बकैनिया गांव में अपनी बहन अनीश बानो के घर गए। बहन को साथ लेकर वापस घर आ रहे थे। रिछौला मंडी के पास फॉर्च्यूनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तौफिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने फॉर्च्यूनर का नंबर नोट कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आठ माह पहले हुई थी शादी, डेढ़ माह की गर्भवती है पत्नी
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी का नाम तहकसा है। वह डेढ़ माह की गर्भवती है। पति की मौत की खबर सुनने के बाद से वह बेसुध पड़ी है। परिवार में मृतक की मां, पिता बुंदन और भाई है।
Published on:
05 Jun 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
