scriptलाखों नकली यूरो देख पुलिस के होश उड़े, हज़रत अली खान समेत चार गिरफ्त में | Four arrested with one million fake euros news in hindi | Patrika News

लाखों नकली यूरो देख पुलिस के होश उड़े, हज़रत अली खान समेत चार गिरफ्त में

locationबरेलीPublished: Oct 31, 2018 12:16:40 pm

Submitted by:

suchita mishra

एक यूरो की कीमत भारत में 83.96 रूपये है।

Four arrested with one million fake euros

लाखों नकली यूरो देख पुलिस के होश उड़े, हज़रत अली समेत चार गिरफ्त में

बरेली। प्रेमनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक मिलियन नकली यूरो बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक कार भी बरामद की है। ये लोग नकली यूरो की सौदेबाजी करने बरेली पहुंचे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मार कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद यूरो की भारतीय मुद्रा में कीमत आठ करोड़ रूपये से भी ज्यादा है।
fake euro
लम्बे समय से मिल रही थी सूचना

पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि जिले में नकली यूरो की बड़ी खेप आने वाली है। मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि नकली यूरो की खेप प्रेमनगर इलाके में लाई गई है। जिसके बाद पुलिस ने लल्ला मार्केट के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध कार को रोक लिया। कार में चार युवक सवार थे पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पुलिस को कार से एक मिलियन यूरो बरामद हुए। जब यूरो की जांच की गई तो पता चला कि यूरो नकली है।
सभी युवक बहार के

पुलिस की गिरफ्त में आए चारो युवक जिले से बाहर के रहने वाले है। पुलिस की गिरफ्त में आया हजरत अली खान पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जबकि अन्य तीन युवक दिनेश चंद्र, रितेश और जगदीश उत्तराखंड के रहने वाले है पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि ये नकली नोट उन्होंने बिहार के युवक से 50 हजार रूपये में खरीदे थे और इन नोटों का सौदा प्रेमनगर के गौस नाम के युवक से होना था।
83.96 रूपये का एक यूरो

यूरो मुद्रा यूरोपीय संघ के 28 सदस्य राज्यों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के कुछ क्षेत्रों की आधिकारिक मुद्रा है। राज्यों के इस समूह को यूरो क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यूरो संयुक्त राज्य अमेरिका के डॉलर के बाद दूसरी सबसे अधिक व्यापारिक मुद्रा है। एक यूरो की कीमत भारत में 83.96 रूपये है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो