कब्रिस्तान की दीवार गिरने से चार घायल, मिस्त्री की मौत, जाने कैसे हुआ हादसा
बरेलीPublished: Jul 26, 2023 09:49:52 pm
बरेली। बिथरी में प्लाट की बाउंड्री वॉल बना रहे मिस्त्री, ठेकेदार समेत मजदूरों पर पड़ोस के कब्रिस्तान की जर्जर दीवार भरभराकर गिर पड़ी। दबने से मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि बाकी लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मलबे में दबे घायलों की चीख सुनकर मदद को दौड़े ग्रामीण बारादरी के जोगी नवादा निवासी इरशाद (40) मिस्त्री थे। वह बिथरी में भिंडौलिया कब्रिस्तान के पास एक प्लाट की बाउंड्री वॉल बना रहे थे। साथ में दो मजदूर काम कर रहे थे और ठेकेदार पास में खड़ा था। करीब साढ़े तीन बजे कब्रिस्तान की दीवार अचानक भरभराकर उनके ऊपर गिर पड़ी। मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने दीवार के मलवे से सभी को किसी तरह बाहर निकाला। सभी को पुलिस को बिना सूचना दिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इरशाद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घायल तिलहर निवासी चन्द्र निवास और जोगी नवादा निवासी रिजवान को उपचार चल रहा है। जानकारी पाकर परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। यहां उन्होंने शव की शिनाख्त की।