scriptFraud in UPSS tender, case will be registered by increasing zero in Rs | यूपीएसएस के टेंडर में फर्जीवाड़ा, 55 हजार में जीरो बढ़ाकर 5.50 लाख दर्ज होगा मुकदमा | Patrika News

यूपीएसएस के टेंडर में फर्जीवाड़ा, 55 हजार में जीरो बढ़ाकर 5.50 लाख दर्ज होगा मुकदमा

locationबरेलीPublished: Oct 10, 2023 09:06:30 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। यूपीएसएस के धान खरीद केंद्र में टेंडर डालने में फर्जीबाड़ा कर दिया। अर्नेस्ट मनी और निविदा शुल्क की एक ही रसीद की फोटोकॉपी कर कई फर्मों में शामिल कर दिया। 55 हजार की बैंक रसीद को जीरो बढ़ाकर साढे पांच लाख बना दिया। इस पूरे मामले में अब जांच शुरू हो गई है। फर्जीबाड़ा करने वाली फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। ठेकेदारों ने इस पूरे मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक पर भी सवाल खड़े किए हैं। आरोप है कि क्षेत्रीय प्रबंधक ओमेंद्र कुमार की मिलीभगत से फर्जीबाड़ा किया गया

breaking_2.jpg
विकास भवन में डाले गए थे टेंडर ऐसे किया गया फर्जीबाड़ा


यूपीएसएस के बरेली मंडल के मंगलवार को विकास भवन में लॉटरी के जरिए टेंडर खोले जाने थे। 169 फर्मों से सैकड़ों टेंडर डाल दिए। टेंडर डालने के लिए निविदा शुल्क 590 रुपये रखा गया था। धरोहर राशि पांच हजार रुपये थी। बांके बिहारी ट्रांसपोर्ट, गणेश इंटरप्राइजेज, मोहित गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, सर्वेश कुमारी समेत कई फर्मो ने निविदा शुल्क की रसीद की फोटो स्टेट कर कई फर्मों में लगा दी। इसके अलावा बैंक रसीद में फर्जीबाड़ा कर 55000 को जीरो बढ़ाकर 5.5 लाख कर दिया। इसको लेकर ठेकेदारों ने काफी हंगामा किया। मामले में जांच शुरू हो गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.