scriptगाला गैलेक्सी की निर्माणाधीन बिल्डिंग सील, दर्ज होगी एफआईआर, जानें क्यों | Patrika News
बरेली

गाला गैलेक्सी की निर्माणाधीन बिल्डिंग सील, दर्ज होगी एफआईआर, जानें क्यों

बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने गाला गैलेक्सी होटल के पीछे निर्माणाधीन बिल्डिंग पर शिकंजा कस दिया है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद बीडीए की टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची। बीडीए की टीम ने पहले इस बिल्डिंग को सील कर दिया था।

बरेलीSep 12, 2024 / 05:05 pm

Avanish Pandey

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने गाला गैलेक्सी होटल के पीछे निर्माणाधीन बिल्डिंग पर शिकंजा कस दिया है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद बीडीए की टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची। बीडीए की टीम ने पहले इस बिल्डिंग को सील कर दिया था। बिल्डिंग की सील तोड़कर निर्माण करने के आरोप में गाला गैलेक्सी होटल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी। प्राधिकरण उपाध्यक्ष के आदेश पर बीडीए ने प्रेमनगर पुलिस को चिट्ठी भेजी है।
आईजीआरएस पर की गई थी शिकायत, हरकत में आया बीडीए

आईजीआरएस पर आकांक्षा सक्सेना ने शिकायत की थी। आरोप है कि राजेंद्रनगर में स्थित गाला गैलेक्सी होटल में अभी भी बिना पार्किंग के होटल चलाया जा रहा है। मुख्य सड़क के किनारे पर जगह नहीं छोड़ी गई है। पार्किंग की जगह नहीं है। गाला गैलेक्सी के पीछे दो बिल्डिंगों का निर्माण शुरू हो गया है। इसमें एक 12 सौ गज में बेसमेंट के साथ पार्किंग और सेट बैक स्पेस छोड़े बिना बनाई जा रही है। यहां पर नक्शा आवासीय भूखंड में पास किया गया है। इसको एक माह पहले सील किया गया था। इसके बाद भी दिन रात निर्माण चल रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुये उपाध्यक्ष बीडीए ने इंजीनियरों की जमकर फटकार लगाई। इसके बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया। निर्माण रुकवाकर विधिक कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
सील रही बिल्डिंग, पड़ते चले गये लिंटर
गाला गैलेक्सी होटल के पीछे नई बिल्डिंग के निर्माण की शिकायत के बाद बीडीए ने सीलिंग की कार्रवाई की थी। आवासीय भूखंड का थ्री टाइप में नक्शा पास है। जबकि वहां कार्मिशियल बिल्डिंग के तौर पर गाला गैलेक्सी होटल से जोड़कर निर्माण कराया जा रहा है। बीडीए सूत्रों के मुताबिक गाला गैलेक्सी के मालिक सुनील मनचंदा ने बिल्डिंग को लेकर बीस लाख रुपये बीडीए में जमा कराये हैं। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि गाला गैलेक्सी वाले सील बिल्डिंग में निर्माण कर रहे थे। उन पर एफआईआर कराई जा रही है। नियमानुसार निर्माण होने दिया जायेगा। अवैध निर्माण को नहीं होने देंगे।

Hindi News / Bareilly / गाला गैलेक्सी की निर्माणाधीन बिल्डिंग सील, दर्ज होगी एफआईआर, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो