scriptGang busted, Anti Narcotics Task Force arrested two opium smugglers, d | गैंग का पर्दाफाश, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार, इस रेलवे स्टेशन पर होती थी डील | Patrika News

गैंग का पर्दाफाश, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार, इस रेलवे स्टेशन पर होती थी डील

locationबरेलीPublished: Sep 13, 2023 03:37:13 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने अफीम की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बाइक, एक किलो 370 ग्राम अफीम और 12597 रुपये बरामद किए। अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। फतेहगंज पूर्वी के रेलवे स्टेशन पर अफीम की डील होती थी।

taskarw.jpg
झारखंड समेत अन्य राज्यों से आते थे तस्कर

टीम को लगातार गैंग के सक्रिय होकर तस्करी की सूचना मिल रही थी। एएनटीएफ और सिरोली थाने की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात करीब 11 बजे अलीगंज-सिरोली रोड पर पिपरिया तिराहे से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनके नाम नेम्बर सिंह और शिवकुमार निवासी ग्राम लभारी थाना सिरोली प्रकाश में आए। पुलिस ने उनके पास से अफीम और कैश बरामद किया। पूछताछ में नेम्बर सिंह ने बताया कि झारखंड और अन्य राज्यों से तस्कर फतेहगंज पूर्वी के रेलवे स्टेशन पर अफीम लेकर आते है। यहां से वह अफीम खरीद लेते है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.