पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने द रेल कैफे में भारतीय व्यंजनों का लिया स्वाद
बरेलीPublished: May 26, 2023 07:21:02 pm
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन परिसर में नवस्थापित द रेल कैफे (रेल कोच रेस्टोरेंट) का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद महाप्रबंधक ने द रेल कैफे में परोसे जाने वाले भारतीय व्यंजनों का स्वाद लिया।
उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया 75 हजार रुपये का सामूहिक पुरस्कार इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में नवीनीकृत जलपान गृह का उद्घाटन फीता काटकर किया। महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने रोड नंबर दो पर स्थित रेलवे आवासीय परिसर में पांच आवासों का उद्घाटन कर वृक्षारोपण भी किया। महाप्रबंधक ने रेलवे अधिकारी क्लब में नवीनीकृत तरणताल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडल के विभिन्नों को उक्त उत्कृष्ट कार्यों के लिए रुपये 75 हजार रुपये के सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया।