बरेली में शादी कर तेलंगाना पहुंची युवती, पति से हुई कुछ ऐसी बात की ले लिया एकतरफा तलाक
बरेलीPublished: Oct 08, 2023 03:39:34 pm
बरेली। शादी के बाद तेलंगाना में ससुराल पहुंची युवती को सुहागरात पर जब पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से कमजोर है तो वह दंग रह गई। ससुरालियों ने उत्पीड़न और जेठ ने उसके साथ छेड़ाछाड़ की। पीड़िता ने पारिवारिक न्यायालय में एक तरफ तलाक लेकर ससुरालियों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
बिचौलिये ने भी बात छुपाकर रखी इज्जतनगर निवासी युवती की शादी दिसंबर 2018 में तेलंगाना में हुई थी। शादी के बाद पति के साथ दो रात गुजारने के बाद उसे पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से कमजोर है। यह बात ससुराल वालों ने छुपाए रखी। युवती के विरोध करने पर ससुरालियों ने जबाव दिया कि उन्हें रुपये की जरूरत थी इसलिए झूठ बोलकर शादी कराई। मौके का फायदा उठाकर जेठ गलत हरकतें करने लगा। वह अपने साथ रखने का दबाव बनाने लगा।