scriptGirl student absconded with boyfriend on the pretext of taking microph | माइक्रोनी लेने के बहाने छात्रा प्रेमी के साथ फरार, रिपोर्ट दर्ज होते ही बेहोशी की हालत में बरामद | Patrika News

माइक्रोनी लेने के बहाने छात्रा प्रेमी के साथ फरार, रिपोर्ट दर्ज होते ही बेहोशी की हालत में बरामद

locationबरेलीPublished: May 26, 2023 02:56:43 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। बाजार में माइक्रोनी लेने का बहाना बनाकर घर से निकली छात्रा प्रेमी संग चली गई। इस काम में प्रेमी के फूफा ने मदद की। कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। रिपोर्ट दर्ज होने के एक घंटे बाद शाम सात बजे छात्रा मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम के पास केला बाग में बेहोशी की हालत में मिली। पुलिस छात्रा का मेडिकल करा रही है।

frr.jpg
छात्रा को गांव के बाहर तक प्रेमी बाइक से ले गया, इसके बाद फूफा की बाइक पर बैठाया

कैंट के एक क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसकी बेटी ने इसी वर्ष हाईस्कूल पास किया है। गुरुवार दोपहर 12:20 बजे उनकी बेटी ने माइक्रोनी खाने की जिद की। वह पैसे लेकर घर से निकली। कुछ दूरी पर पड़ोसी रोहित ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। गांव के बाहर निकलते ही उसके फूफा कमलेश ने छात्रा को अपनी बाइक पर बैठा लिया और उसे अपने साथ ले गया। जानकारी होने पर पता चला कि पड़ोसी उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है। महिला ने फौरन थाने में तहरीर दी। कैंट पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.