scriptGRM school student Pakhi Awasthi second topper | जीआरएम स्कूल की छात्रा पाखी अवस्थी सेकेंड टॉपर | Patrika News

जीआरएम स्कूल की छात्रा पाखी अवस्थी सेकेंड टॉपर

locationबरेलीPublished: May 12, 2023 09:06:37 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

जीआरएम स्कूल की 10वीं की छात्रा पाखी अवस्थी ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंट टॉप किया है। इसी स्कूल की 12वीं की छात्रा नंदिनी ने 98.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक समेत सभी कर्मचारियों ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।

toper_1.jpg

स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

बरेली। जीआरएम स्कूल की 10वीं की छात्रा पाखी अवस्थी ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंट टॉप किया है। इसी स्कूल की 12वीं की छात्रा नंदिनी ने 98.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक समेत सभी कर्मचारियों ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। पहली बार बोर्ड ने प्री सूचना देने के बजाए सीधे रिजल्ट आउट कर दिया। 12 की परीक्षा देने वाले छात्र और छात्राओं को भी इसकी जानकारी नहीं थी। वहीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूलों में पता चला। जीआरएम स्कूल की सेकेंड टॉपर बनी 10वीं की छात्रा पाखी अवस्थी की सफलता पर खुशी का माहौल है। उन्होंने साइंस में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। जिले में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 81 स्कूल हैं। जिनमें से 21 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षा कराई गई थी। इन केंद्रों पर 14495 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें 10वीं के 7628 और 12वीं के 6867 परीक्षार्थी हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.