scriptGun-armed assailants attacked in Izzatnagar, girl died, accused of mur | इज्जतनगर में तमंचे से लैस हमलावरों ने किया हमला, बच्ची की मौत, हत्या का आरोप | Patrika News

इज्जतनगर में तमंचे से लैस हमलावरों ने किया हमला, बच्ची की मौत, हत्या का आरोप

locationबरेलीPublished: May 25, 2023 03:41:27 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर के अहलादपुर में मुकदमा वापस न लेने पर गुस्साए आरोपियों ने परिवार को घर में घुसकर पीटा। पिता की गोद से दो साल की बच्ची को छीन लिया। बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।

htya_1.jpg
मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे आरोपी

इज्जतनगर के अहलादपुर मौहरनिया निवासी राजन ने बताया कि गांव के ऋषिपाल और अनिकेत से उनके भाई छोटू का पुराना विवाद चल रहा है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ। आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। इसी रंजिश को लेकर बुधवार देर रात दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ तमंचे और लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। मारपीट के दौरान अनिकेत ने उनकी गोदी से उनकी दो साल की बेटी कंचन को छीन लिया। मारपीट में राजन, छोटू और उन्हें व परिवार के सदस्यों के चोट आई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कंचन के कुछ न बोले पर परिजन घबरा गए वह फौरन ही अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.