Gunda Act : हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, पशु तस्करी के तीन आरोपी जिला बदर, जाने मामला
बरेलीPublished: Sep 20, 2023 04:47:03 pm
बरेली। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ने तीन आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। एडीएम ई के न्यायालय से थाना क्योलड़िया के मेहताब, शेर सिंह व थाना हाफिजगंज के कृष्ण पाल उर्फ केपी को तीन माह के लिए जिला बदर कर दिया गया है। इन मामलों में संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश पाण्डेय के नेतृत्व में राज्य की ओर से वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रुद्रेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रबल पैरवी की।
मेहताब और शेर सिंह के खिलाफ दर्ज है सात मुकदमे एसएसपी की रिपोर्ट पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई के लिए एडीएम ई के न्यायालय में मुकदमा चला। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक क्योलड़िया के आरोपी मेहताब और शेर सिंह के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज थे, जो गोवध अधिनियम, गैंगस्टर, पुलिस मुठभेड़ जैसे गंभीर अपराधों के थे। थाना हाफिजगंज के आरोपी कृष्ण पाल उर्फ केपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी देना आदि गंभीर अपराधों के तीन मुकदमे दर्ज थे।