script

हनुमान जयन्ती 2019: दीपदान से सभी कष्ट होंगे दूर, जानिए दीपदान का सही तरीका

locationबरेलीPublished: Apr 18, 2019 09:37:06 am

Submitted by:

jitendra verma

विधि विधान से हनुमान जी को दीप-दान करने वाले प्राणी को तीनों लोकों में स्वर्ग की प्राप्ति होती है।

बरेली। हनुमान जयंती इस बार 19 अप्रैल को मनाई जाएगी। हनुमान जयंती वाले दिन दीपदान का विशेष महत्त्व है। बालाजी ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव शर्मा के अनुसार हनुमान जयंती वाले दिन दीपदान करने से बजरंगबली प्रसन्न होते है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।
1. शास्त्रों के अनुसार किसी भिक्षुक को तिल का तेल दिया जाये तो लक्ष्मी जी प्रसन्न रहती हैं।
2. सरसों के तेल के दान से रोगों का नाश होता है।
3. पुष्प सुगन्ध से युक्त तेल के दान से सभी इच्छायें पूर्ण होती हैं।
4. कन्या प्राप्ति के लिए लौंग, कपूर, इलायची का दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
5. हनुमान जी को उड़द, गेहूं, मूंग, तिल से बने आटे का दीप ही दान करना चाहिए। ऐसे मेें सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं।
6. मंगलवार के दिन आंगन साफ करके दीप-दान करके शुभत्व की प्राप्ति होती है। हनुमान जी के लिए दीप-दान बत्ती लाल सूत वाली होनी चाहिए। पूजा में भी लाल वस्त्र व लाल पुष्प ही होने चाहिए।
7. स्फटिक शिवलिंग से युक्त शिवलिंग के निकट शालीग्राम के निकट हनुमान जी के निमितत दीप-दान करने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
8. विघ्न दूर करने के लिए हनुमान जी के निमितत गणेश जी के निकट दीप-दान करना चाहिए।
9. विष व्याधि के शमन हेतु हनुमत विग्रह के समीप दीप-दान करना चाहिए।
10. क्रूर ग्रहों के अनिष्ट निवारण के लिए चैराहे पर दीप-दान करना चाहिए।
11. खोये हुये धन की प्राप्ति के लिए गाय के गोबर का दिया बनाकर दीप-दान कर चाहिए।
12. विदेश गये व्यक्ति को बुलाने हेतु, बच्चे की रक्षा, चोर आदि के भयनाश हेतु भी गाय के गोबर का दीप-दान करना चाहिए।
13. नित्य विधि विधान से हनुमान जी को दीप-दान करने वाले प्राणी को तीनों लोकों में स्वर्ग की प्राप्ति होती है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो