scriptमुर्दे की जमानत पर जेल की सलाखों से बाहर आया, लाखों की धोखाधड़ी का जाल साज, जांच करने वालों में खलबली | Patrika News
बरेली

मुर्दे की जमानत पर जेल की सलाखों से बाहर आया, लाखों की धोखाधड़ी का जाल साज, जांच करने वालों में खलबली

शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मृत व्यक्ति के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के आरोपी को जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ गया।

बरेलीNov 03, 2024 / 11:26 am

Avanish Pandey

बरेली। शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मृत व्यक्ति के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के आरोपी को जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ गया। इस अनोखी घटना को लेकर अब पीड़ित ने कोर्ट और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिससे पुलिस और राजस्व कर्मियों में भी हलचल मच गई है। जानकारी के मुताबिक, जिस व्यक्ति के नाम से जमानत दी गई, उसकी मृत्यु 16 महीने पहले हो चुकी थी।

पार्षद का चुनाव लड़ने वाली महिला के साथ मारपीट गर्भपात

बारादरी के रोहली टोला निवासी शारिक अब्बासी ने बताया कि उनकी पत्नी पार्षद पद के चुनाव में खड़ी होने की योजना बना रही थीं। इसी कारण, मदीनाशाह का इमामबाड़ा निवासी एक व्यक्ति उन पर रंजिश रखने लगा। 30 अगस्त की रात, शारिक और उनकी पत्नी पर रास्ते में 9-10 लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान उनकी गर्भवती पत्नी को भी बुरी तरह पीटा गया, जिसके कारण गर्भपात हो गया। शारिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

पिछले साल 30 अगस्त को जारी हुआ था मृत्यु प्रमाण पत्र

शारिक ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आरोपियों ने अनीस अहमद नाम के व्यक्ति को जमानत के लिए प्रस्तुत किया, जो मदीनाशाह मस्जिद के पास रहता था। अनीस की तस्वीर और अंगूठे के निशान का इस्तेमाल कर जमानत के कागजात तैयार किए गए। जबकि अनीस की मौत 27 जून 2023 को हो चुकी थी। इस संबंध में नगर निगम द्वारा 30 अगस्त 2023 को मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है।

बारादरी इंस्पेक्टर ने शुरू कराई जांच

23 अक्टूबर को इस मामले के आरोपी मोहम्मद साजिद, रहीस मियां, शमशाद हुसैन, और मुजीबुर्रहमान ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया और उसी दिन जमानत के लिए अर्जी भी दाखिल की, जो स्वीकार कर ली गई। बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि उन्हें मृत व्यक्ति के नाम पर जमानत मिलने का मामला अभी जानकारी में नहीं था, लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो इसकी पूरी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

#अमेरिकी चुनाव में अब तक

Hindi News / Bareilly / मुर्दे की जमानत पर जेल की सलाखों से बाहर आया, लाखों की धोखाधड़ी का जाल साज, जांच करने वालों में खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो