
बरेली। शाहजहांपुर से रामपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अज्ञात वाहन का चालक फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से दोनों शवों को कार से बाहर निकाला और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, हादसे में मारा गया एक युवक अपनी शादी का कार्ड बांटकर आ रहा था। लेकिन घटना के बाद शादी की खुशिया मातम में बदल गईं।
पूरा मामला नेशनल हाईवे पर आलमपुर मोड़ के पास हुआ। हादसे में मारे गए हिमांशु सिंह ;26द्ध व जागृत प्रताप सिंह दोनों न्यू गंगापुर आवास विकास कालोनी रामपुर के रहने वाले थे। दोनों आपस में दोस्त थे और हिमांशु की शादी का कार्ड बांटकर आ रहे थे। उनकी कार जैसे ही आलमपुर मोड़ के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। शवों को बाहर निकालना मुमकिन नहीं था। लिहाजा पुलिस को जेसीबी बुलानी पड़ी। जिसकी मदद से कार को काटकर दोनों के शव बाहर निकाले गए।
घटना में जान गवाने वाले 26 साल के हिमांशु की शादी 27 नवंबर को होनी थी। कार से शादी का कार्ड भी मिला है। उधर जानकारी मिलने के बाद परिजन बरेली पहुंच गए। परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
Published on:
06 Nov 2024 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
