खेलते समय छात्रा पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, मौत
बरेलीPublished: May 12, 2023 03:12:36 pm
घर के बाहर खेल रही छात्रा पर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया। आसपास खेल रहे बच्चों में भगदड़ मच गई। चीख-पुकार सुन ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों की आंखों के सामने ही छात्रा की करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अगरास गांव का मामला
जर्जर तारों को बदलवाने की मांग कर रहे थे ग्रामीण बरेली। घर के बाहर खेल रही छात्रा पर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया। आसपास खेल रहे बच्चों में भगदड़ मच गई। चीख-पुकार सुन ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों की आंखों के सामने ही छात्रा की करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला फतेहगंज पश्चिमी के अगरास गांव का है। यहां रहने वाली 11 साल की सोफिया पास ही के सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। साथ में गांव के और बच्चे भी थे। अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर छात्रा पर गिर गया। यह देख बच्चे चीखते चिल्लाते अपनी जान बचाकर भागे। ग्रामीणों की आंखों के सामने ही छात्रा ने कुछ पल में दम तोड़ दिया। मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कई बार जर्जर तारों की शिकायत की गई, लेकिन इस ओर किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।