बरेली

Breaking: अवैध खनन के विवाद में हिस्ट्रीशीटर अपराधी की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरेलीJan 18, 2019 / 10:07 pm

Bhanu Pratap

Breaking: अवैध खनन के विवाद में हिस्ट्रीशीटर अपराधी की गोली मारकर हत्या

बरेली। कैंट इलाके के कांधरपुर में शुक्रवार देर शाम एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधी पाताराम की हत्या के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस के अफसर कांधरपुर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि अवैध खनन के विवाद में हिस्ट्रीशीटर की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पाताराम का था आतंक

कैंट थाना क्षेत्र का रहने वाला पाताराम शातिर अपराधी था और उसके खिलाफ कैंट थाने में तमाम मुकदमे दर्ज है। पाताराम कैंट का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी था। पाताराम की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों का कहना है कि खनन के कारण पाताराम का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था और इसी विवाद के कारण पाताराम की हत्या की गई है।
जल्द होगा खुलासा

हिस्ट्रीशीटर अपराधी की हत्या के बाद एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों से पूछताछ की। एसपी सिटी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा।

Home / Bareilly / Breaking: अवैध खनन के विवाद में हिस्ट्रीशीटर अपराधी की गोली मारकर हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.