प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को गृह मंत्रालय का खास तोहफा, उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित हुए IPS रमित शर्मा
बरेलीPublished: Aug 14, 2023 09:11:22 pm
बरेली। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को उनके सराहनीय कार्य, उत्कृष्ट सेवा, बेहतर कार्य प्रबंधन, नेतृत्व क्षमता के लिए गृह मंत्रालय के उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। प्रयागराज में माफिया और उसके गुर्गों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर कमिश्नर रमित शर्मा पहले से सुर्खियों में हैं। अब गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक मिलने के बाद उनके पास बधाई देने वालों का अटूट सिलसिला शुरू हो गया है।
माफिया के दुश्मन और ईमानदारी के लिए चर्चित हैं आईपीएस रमित शर्मा, भारत सरकार ने दिया इनाम हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर के पुलिस बल सैन्य बल अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य सराहनीय सेवा के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाता है। इस पदक के लिए मेडल धारक 15 वर्ष की सर्विस पूरी कर चुका हो। इस पदक की सूची में प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा शामिल हो गए हैं। यूपी कैडर के 1999 बैच के आईपीएस अफसर रमित शर्मा ईमानदार, कर्मठ और व्यवहार कुशल माने जाते हैं।