scriptHusband gave divorce if he did not make unnatural relations | पति पांच साल तक बनाता रहा अप्राकृतिक संबंध, विरोध पर दिया तीन तलाक; भाई से कराया हलाला | Patrika News

पति पांच साल तक बनाता रहा अप्राकृतिक संबंध, विरोध पर दिया तीन तलाक; भाई से कराया हलाला

locationबरेलीPublished: Nov 12, 2022 05:39:08 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

शाहजहांपुर में अप्राकृतिक संबंध का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ गया। उसके पत‌ि ने तीन तलाक दे दिया। इसके बाद छोटे भाई से हलाला करा दिया। अब दोनों जबरन संबंध बनाते हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस पत‌ि सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

445.jpg
शाहजहांपुर में चौक कोतवाली से चौकाने वाली खबर सामने आई है। एक मोहल्ले की महिला ने, अपने ससुराल वालो के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज कराया है। महिला के कथनानुसार उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। फिर बाद में अपने भाई से हलाला कराया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.