पति पांच साल तक बनाता रहा अप्राकृतिक संबंध, विरोध पर दिया तीन तलाक; भाई से कराया हलाला
बरेलीPublished: Nov 12, 2022 05:39:08 pm
शाहजहांपुर में अप्राकृतिक संबंध का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ गया। उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। इसके बाद छोटे भाई से हलाला करा दिया। अब दोनों जबरन संबंध बनाते हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस पति सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
शाहजहांपुर में चौक कोतवाली से चौकाने वाली खबर सामने आई है। एक मोहल्ले की महिला ने, अपने ससुराल वालो के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज कराया है। महिला के कथनानुसार उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। फिर बाद में अपने भाई से हलाला कराया।