scriptI got lost in your love, asked for a job, got flour, pulses and gram: | तेरी मुहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा-दाल-चना : वरुण गांधी | Patrika News

तेरी मुहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा-दाल-चना : वरुण गांधी

locationबरेलीPublished: Nov 21, 2023 04:40:27 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

पीलीभीत। अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेरी मुहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा-दाल और चना। कहा कि आज 90 प्रतिशत नौकरियां संविदा पर लग रही हैं। यानि जब चाहे रख लिया, जब चाहे फेंक दिया।

varun_gandhi.jpeg
एक करोड़ सरकारी नौकरियों के पद है खाली

सांसद वरुण गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे थे। सांसद ने पहले दिन क्षेत्र के गांव अभय भगवंतपुर, सोरहा, मझगवां, रड़ेता, रोहनिया भूड़ा आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एक करोड़ सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं। इसलिए खाली हैं, क्योंकि सरकार पैसा बचाना चाहती है। वास्तविकता यह है कि जो पैसे बचेंगे, वो चुनाव में आटा, दाल और चना बांटने के काम आएंगे। वरुण गांधी ने कहा कि निजीकरण की वजह से यूपी के 18 लाख लोगों को पिछले पांच साल में नौकरी से हटाया गया है। यूपी पहले से ही बेरोजगारी की चपेट में था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.