आईजी का अनूठा अभियान, पक्षियों को पानी रखने के लिए बांट रहे मुफ्त बर्तन
बरेलीPublished: May 26, 2023 05:27:24 pm
बरेली। आईजी रेंज राकेश कुमार सिंह ने पक्षियों को पानी रखने के लिए एक अनूठा अभियान शुरू किया है। उन्होंने शुक्रवार को रेंज कार्यालय में पुलिसकर्मियों को पक्षियों को पानी रखने के बर्तन बांटे। सभी से अपील की गई है कि वह अपने घरों की छतों और बाहर पशु पक्षियों के लिए पीने के लिए पानी, दाना, गुड़ रखें।
बरेली मंडल के सभी थानों के पुलिस को जारी किए निर्देश गर्मी में पारा बढ़ रहा है। लू के थपेड़े तेज धूप नमी को सोख रही है। लू के थपेड़ों से बचने के लिए ठंडा पानी, एसी, कूलर का सहारा ले रहे हैं। लेकिन बेजुबान पशु पक्षी पानी को तरस रहे हैं। इसको देखते हुए आईजी रेंज राकेश कुमार सिंह ने बरेली मंडल के सभी पुलिस थानों को निर्देश दिए हैं। वह अपने यहां पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें।अधिक से अधिक पक्षियों को पानी रखने के बर्तन मुफ्त बंटवाई। जिससे कि गर्मी में पक्षियों को आसानी से पानी मिल सके। आईजी डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को शहर के सभी थानों को चार चार बर्तन दिए गए हैं। रेंज के सभी थानों को पानी रखने के बर्तन भिजवाये जा रहे हैं।